¡Sorpréndeme!

जानलेवा हमले में घायल गार्ड का टूटा दम, पुलिस हमलावरों की पहचान व धरपकड़ में जुटी

2020-07-26 353 Dailymotion

जोधपुर. पाल बालाजी मंदिर के पीछे मार्बल कटिंग की फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वहां तैनात गार्ड घायल हो गया। घायल गार्ड को मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गार्ड की मौत के बाद मोर्चरी के बाहर परिजनों ने विरोध किया। उन्होंने गार्ड की मौत व हमले को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उधर चौहाबो थाना पुलिस हमलावरों की पहचान व धरपकड़ में जुटी हुई हैं। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा हैं। वहीं परिजन मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोर्चरी के बाहर परिजनों को समझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर रहे हैं।