¡Sorpréndeme!

शटडाउन के बाद खोला पानी तो फट गई पाइप लाइन, 300 मीटर सडक़ भी धंस गई

2020-07-26 1,268 Dailymotion

जोधपुर. पीएचईडी की ओर से शटडाउन के बाद शुरू की गई सप्लाई के कारण दो स्थानों पर पेयजल लाइन फूट गई। इससे एक तिहाई शहर में पेयजल आपूर्ति का शेड्यूल गड़बड़ा गया। रातानाडा क्षेत्र में पेयजल लाइन इस कदर क्षतिग्र्रस्त हुई कि 300 मीटर से ज्यादा सडक़ तक धंस गई। रात तक उनकी मरम्मत जारी थी।