¡Sorpréndeme!

बाढ़ में डूबते हुए बुजुर्ग को अपनी जान जोखिम में डालकर DM और SP ने बचाई जान, देखें वीडियो

2020-07-25 656 Dailymotion

मोतिहारी। कहा गया है कि डूबते को अगर तिनके का सहारा मिल जाता है तो उसका जीवन बच जाता है । कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है मोतिहारी जिला से, जहां के कलेक्टर और एसपी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ में डूबते हुए एक शख्स को बचा लिया । दरसल मोतिहारी में में आई प्रलयकारी बाढ़ में अचानक चम्पारण तटबन्ध टूटने के कारण संग्रामपुर के कई गांव में गण्डक नदी का पानी फैल गया। जिससे कई गांव एकाएक जलमग्न हो गया।