¡Sorpréndeme!

MP के CM Shivraj Singh Chouhan भी हुए कोरोनावायरस Positive

2020-07-25 497 Dailymotion

मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। सीएम चौहान के कोरोनावायरस संक्रमित होने की जानकारी स्वयं उन्होंने ही ट्‍वीट कर दी है।


सीएम से पहले राज्य के मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

आपको बता दें कि दोनों ही नेता मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। शिवराज ने ट्‍वीट कर कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।


उन्होंने कहा- मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं। सीएम ने ट्‍वीट कर कहा- मैं COVID19 की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।