बाड़मेर में मिले 39 नए केस, हमीरपुरा में एक परिवार में सात संक्रमित
2020-07-25 161 Dailymotion
बाड़मेर. बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ा अब 1200 की तरफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के टॉप टेन संक्रमित जिलों में बाड़मेर पहले ही पहुंच चुका है। अब तक टाप टेन में दसवें स्थान पर है। लेकिन बढ़ते संक्रमण के कारण पायदान ऊपर जाने के पूरे आसार है।