अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने में अब कुछ ही रह गए हैं. 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या जाने वाले हैं. इस बीच निर्माण के मुहुर्त को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने मंदिर के मॉडल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस बारे में जनता की भी राय ली जानी चाहिए. इस पर विनय कटियार ने कहा, भूमिपूजन का मुहुर्त संतों ने ही तय किया है और शंकराचार्य इसे लेकर बेवजह विवाद पैदा कर रहे हैं.