¡Sorpréndeme!

Bollywood: जानिए सुशांत की फिल्म Dil Bechara की कहानी

2020-07-24 1 Dailymotion

Sushant singh rajput | Sushant singh rajput film Dil Bechara | Dil bechara release time | Dil bechara on disney hotstar | Dil Bechara release date | Dil Bechara review | Sushant singh rajput film | The Fault in Our Stars
अपनी दमदार एक्टिंग को लोहा मनवाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज यानी 24 जुलाई को रिलीज हो रही है. दुनिया सुशांत को आखिरी बार देखने के लिए बेताब है. सभी को इस फिल्म का इंतजार है, मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार  (Disney+ Hotstar)  पर रिलीज होगी. हॉटस्टार और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इस फिल्म को सभी दर्शकों के लिए फ्री रखा है, यानी अगर आपने सब्सक्रिप्शन नहीं भी लिया है तो भी आप फिल्म को ऐप पर देख सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि आखिर फिल्म किस समय रिलीज होगी और इसकी कहानी क्या है.
#SushantSinghRajput #DilBechara