¡Sorpréndeme!

BCCI ने रखी शर्त, मोटेरा में MS Dhoni नहीं कर पाएंगे प्रैक्‍टिस

2020-07-23 1,924 Dailymotion

महामारी की वजह से दुनियाभर में 4 महीने से भी ज्यादा समय तक Cricket पर रोक लगी हुई थी. लेकिन, बीती 8 जुलाई को England और West Indies के बीच साउथैम्पटन में खेले गए Test Match के साथ ही क्रिकेट की वापसी हो गई. क्रिकेट की वापसी होने के साथ ही अब कई क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द क्रिकेट शुरू करना चाहते हैं. BCCI ने भी IPL Season 13 की तैयारियां तेज कर दी हैं. IPL शुरू होने से पहले बीसीसीआई, Team India के लिए Ahmedabad स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में Training Camp लगाने जा रही है. हालांकि, इस कैम्प में MS Dhoni को प्रेक्टिस करने की इजाजत नहीं है.
#MSDhoni #BCCI