¡Sorpréndeme!

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन से पहले बाबरी विध्‍वंस केस खत्‍म करने की मांग से राजनीति तेज

2020-07-23 288 Dailymotion

5 अगस्‍त को अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है. इस बीच अब 1992 के बाबरी विध्वंस केस को खत्‍म करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर न्‍यूज नेशन पर देश की बहस में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, हिंदू धर्मगुरु आचार्य धर्मेंद्र, आचार्य रामविलास वेदांती, बाबरी मस्‍जिद एक्‍शन कमेटी से जुड़े जफरयाब जिलानी और बाबरी मस्‍जिद की ओर से मुख्‍य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी सहित बड़े पैनल ने अपनी बात रखी.