अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस वजह से कुछ स्टारकिड्स को भी निशाना बनाया जा रहा है। उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि स्टारकिड्स को आसानी से फिल्में मिल जाती हैं। इस मामले में सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि स्टारकिड्स को भी सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे स्टारकिड्स के भी उदाहरण दिए जा रहे हैं, जिन्होंने अपना कॅरियर बॉलीवुड में ना बनाकर दूसरे क्षेत्र को चुना और वो आज सफल हैं। जानते हैं ऐसे स्टारकिड्स के बारे में।