¡Sorpréndeme!

कोरोनावायरस से साल भर सिनेमाघर बंद, खतरे में स्टारडम

2020-07-23 60 Dailymotion

कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत में कई व्यवसायों को करोड़ों-अरबों रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें से एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी है। फिल्म की शूटिंग लगभग चार महीने बंद रही। जब इजाजत मिली भी तो इक्का-दुक्का शूटिंग ही चल रही है क्योंकि बड़े स्टार्स अभी भी खतरा मोल लेने की हालत में नहीं है।


लगभग साढ़े चार महीने से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। मार्च के मध्य से सिनेमाघर बंद होना शुरू हुए और देखते ही देखते पूरे देश के सिनेमाघरों पर ताला पड़ गया। अभी जो हालात हैं उसे देख निकट भविष्य में सिनेमाघर शुरू नहीं होना है। फिल्ममेकर शेखर कपूर का कहना है कि सिनेमाघर साल भर शुरू होने की संभावना नहीं है और यह बात लगभग सही है।


सिनेमाघर को सबसे आखिरी में ही शुरू किया जाएगा। हालांकि सिनेमाघर मालिकों ने पूरी तैयारियां कर रखी हैं। उन्होंने प्रोग्राम बना लिया है कि वे किस तरह से अपने सिनेमाघरों को सैनिटाइज करेंगे। साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे। दर्शकों के बीच कैसे दूरी रखेंगे, लेकिन उनकी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।