¡Sorpréndeme!

अम्बेडकरनगर: नीरज विश्वकर्मा ने किया जैतपुर थाने में शिकायत, हो सकती है उनकी हत्या

2020-07-23 37 Dailymotion

अम्बेडकरनगर जैतपुर थाना के अंतर्गत ग्रामसभा शिवपाल निवासी नीरज विश्वकर्मा ने जैतपुर थाना में शिकायत किया कि शाम को घर लौटते वक्त अम्बर पुर रोड बाजार के शिवपाल मोड़ पर सूरज पुत्र राजकुमार ने अपने साथियों सहित असलहे के बल पर रोककर उठा ले गए। तथा गिरिधरवा निवासी ओमप्रकाश के घर में ले जाकर पिटाई की। नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि वे लोग जमीनी विवाद के चलते ऐसा किया। नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि हम घर नहीं जायेंगे क्योंकि जान का खतरा है। नीरज भाजपा का मंडल अध्यक्ष हैं और थानाध्यक्ष के बुलाने पर मीटिंग में गया था, मीटिंग से घर लौटते वक्त यह घटना हुई। जिसकी शिकायत नीरज विश्वकर्मा ने जैतपुर थाने में लिखित रूप से शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।