¡Sorpréndeme!

क्या कोरोना मुसलमानों का मित्र है जो उन्हें नहीं होगा : राजेंद्र दुबे

2020-07-22 37 Dailymotion

कोरोना के कारण अभी भी देश में एक ही स्थान पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. ऐसे हालात में जब सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा जा रहा है तब बकरीद आते ही मस्जिदों में सामूहिक नमाज की मांग उठने लगी है. देवबंद ने कहा है कि बकरीद से पहले बकरों की मंडी लगनी चाहिए. सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने बकरीद की नमाज की मांग उठाई है. राजेंद्र दुबे ने कहा कि इस तरह की मांग जायज नहीं है. क्योंकि कोरोना मुसलमानों का मित्र नहीं है.
#DeshKiBahas #Bakraeid #Corona