अंबिकापुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु ‘घर में रहें, बाहर कोरोना हैं, सावधानी बरतें, किसी को नहीं खोना है’, अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता, सार्वजनिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात परस्पर 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, भीड़ वाली जगह पर न जाना, क्वारेंटाइन क्षेत्र में नियमों का कड़ाई से पालन करना के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके लिए बच्चों के पसंदीदा कार्टून कलाकार मोटू-पतलु की शक्ल में हाथ में पोस्टर लिए युवा शहर के चौक-चौराहों पर खड़े नजर आए। वे लोगों को कोरोना जागरुकता का संदेश दे रहे थे।