¡Sorpréndeme!

राम इमाम-ए-हिंद हैं, वह सिर्फ हिंदुओं के नहीं : हुसैन दलवई

2020-07-21 35 Dailymotion

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधार शिला रखेंगे. शिलान्यास की तारीखों का ऐलान होते ही खुद को सेक्युलर कहने वाले खेमे की नई-नई चाल सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी में भी भगवान राम की शरण में जाने की मांग उठने लगी है. कई लोगों को यह दिखने लगा है कि आखिर कोरोना के वक्त यह क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम खाली हिन्दुओं के हैं ये समझना बहुत गलत बात है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मुसलमानों ने खुले दिल से माना है.
#RamMandir_Vs_SecularGang #DeshKiBahas #DeepakChaurasiya