गिर सोमनाथ। गुजरात के सौराष्ट्र में आज से सावन मास की शुरूआत हो गई। यहां इसके पहले ही दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर (प्रथम ज्योतिर्लिंग) में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ये श्रद्धालु इस कदर बेकाबू हो गए कि सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। ऐसे में पुलिस ने लाठियां मारीं। जिसके चलते मंदिर परिसर में ही भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया।