¡Sorpréndeme!

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 85 वर्ष की आयु में निधन

2020-07-21 0 Dailymotion

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मंगलवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके बेटे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट करते हुए यह दुखद खबर सुनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी हूं।