पिथौरागढ़। उत्तराखंड में भारी बारिश एक बार फिर तबाही लेकर आई है। यहां बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग लापता हो गए। आपदा से हुए जान-माल के नुकसान को देखते हुए सरकार और शासन दोनों वहां चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों पर नजर रखे हैं। हालांकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बारिश ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। बारिश और भूस्खलन से मुनस्यारी इलाके में सड़कें गायब हो चुकी हैं।