¡Sorpréndeme!

Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1155191, देखें ताजा रिपोर्ट

2020-07-21 1 Dailymotion

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 587 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ दे में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 11,55,191 पहुंच गया है, इसमें 4, 02, 529 एक्टिव मामले हैं जबकि 7, 24 578 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 28084 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
#Coronavirus #COVID19 #Coronacase