¡Sorpréndeme!

CUT TO CUT : चीन के चालबाजियों पर लगाम कसेगा राफेल

2020-07-20 8 Dailymotion

22 जुलाई से भारतीय वायुसेना की तीन दिवसीय कमांडर स्‍तर की शीर्ष बैठक होने वाली है. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि राफेल को लद्दाख सीमा पर तैनात किया जाए या नहीं. अगर भारतीय वायुसेना यह तय कर लेती है कि राफेल लद्दाख सीमा पर तैनात होगा तो इससे बीजिंग की टेंशन बढ़ जाएगी.