¡Sorpréndeme!

कोरोना से जंग जीत घर लौटी दीदी तो खुशी में जमकर नाची छोटी ​बहन, वीडियो वायरल

2020-07-20 380 Dailymotion

कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर घर लौट रहें लोगों का स्वागत भारत में अलग ही रूप में किया जा रहा हैं। इसी बीच पुणे शहर के धनकवडी इलाके की सातपुते परिवार की बड़ी बेटी जब कोरोना का इलाज करवाकर घर लौटी तो छोटी बहन सलोनी इतनी खुश हो गई कि सड़क पर ही डांस करने लगी। वहीं सलोनी को डांस करता देख बड़ी बहन भी खुद को रोक नहीं पाई और वो भी नाचने लगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं और खूब पंसद किया जा रहा है। सलोनी मराठी टीवी सीरियल और मराठी बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में हाल ही में उनके परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो गए थे। परिवार के सभी सदस्य पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।