दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर सोमवार को अचानक ट्रेंड करने लगे. उनके नाम के ट्रेंड करने की वजह थी दिल्ली के प्रशासन में उनका कोई कारनामा नहीं बल्कि टी-सीरीज़ पर उनका एक गाना है ‘दिल तोड़ के‘. इस गाने से वो डेब्यू कर रहे हैं लेकिन आते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अभिषेक अभी वेबसीरिज और गानों में ही अभिनय कर रहे हैं.
#Abhisheksingh #IAS #songs