सावन के मौके पर निशा दुबे का काँवर गीत मचा रहा है धमाल
2020-07-20 7 Dailymotion
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायिका से अभिनय में आयी निशा दुबे के इस सावन के मौके पर कई गाने रिलीज़ किये जा रहे है जिन्हे काफी पसंद किया जा रहा है.निशा दुबे के गानो के लोग काफी दीवाने है और यही कारण है की उनका काँवर गीत लोगो के दिलो को छू रहा है.