¡Sorpréndeme!

Sports:Sachin Tendulkar और Rahul Dravid को गलत आउट देने वाला अंपायर शर्मिंदा

2020-07-20 127 Dailymotion

India vs Australia|Team India|Sachin Tendulkar|Rahul Dravid|Steve Bucknor|Andrew Symonds|ICC|Cricket|Umpire|Cricket News|

दिग्गज Cricket Umpire Steve Bucknor ने अपने करियर में की गई दो गलतियों पर पछतावा जाहिर किया है. बकनर ने ये गलतियां करीब 12 साल पहले अपने करियर के आखिर में की थीं. जी हां, कैरेबियन अंपायर बकनर ने साल 2008 में खेले गए Sydney Test में Sachin Tendulkar और Rahul Dravid को गलत आउट करार दिया था. बकनर के गलत फैसलों की वजह से ही ICC ने उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से निकाल दिया था. तेंदुलकर को लेकर दिए गए गलत फैसलों की वजह से बकनर ने भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच अपनी छवि काफी खराब कर ली थी.
#IndiavsAustralia #TeamIndia #SachinTendulkar