¡Sorpréndeme!

बिहार और असम में बाढ़ से भारी तबाही

2020-07-20 27 Dailymotion

बिहार और असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां लाखों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. बाढ़ में डूबे गांवों के लोगों को इसका कोई अंदाजा नहीं है कि बाढ़ का पानी कब तक उतरेंगा. नदियां उफान पर है... मकान पानी में डूबे हुए हैं... किसानों की मेहनत पानी में बह गई.

#AssamFlood #BiharFlood #IMD