¡Sorpréndeme!

जंगल में अचानक आया तेंदुआ, बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा मालिक, नीचे खड़ा पालतू कुत्ता बना शिकार, वीडियो वायरल

2020-07-20 3 Dailymotion

इंदौर के महू तहसील में एक युवक का सामना तेंदुए से हो गया। युवक तुरंत पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन इस बीच तेंदुए ने युवक के पालतू कुत्ते का शिकार कर लिया तो अपने मालिक का इंतजार कर रहा था। घटना बड़ी जाम बुरालिया के जंगलों की है, जहां अजय सिंह डाबर अपने मवेशी चराने गया हुआ था कि अचानक उसके सामने तेंदुआ आ गया।जान बचाने के लिए अजय तत्काल पेड़ पर चढ़ गया।  इसी बीच उसके मवेशी भी जान बचाकर भाग गए लेकिन अजय का वफादार कुत्ता पेड़ के नीचे ही मालिक की जान बचाने के लिए खड़ा रहा जिसका शिकार तेंदुए ने कर लिया। अजय ने पूरी घटना की वीडियो बना लिया। तकरीबन 2 घंटे पेड़ पर ही बैठा रहा। इसकी खबर लगते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर जंगल पहुंचे और अजय सिंह को पेड़ पर से उतारकर वापस लाए। फिलहाल मामले में फॉरेस्ट विभाग तेंदुए को पकड़ने की कवायद कर रहा है।