¡Sorpréndeme!

प्रातपगढ़ में असलहा चेक के दौरान दारोगा की पिस्टल फंसी, ADG ने दारोगा को लगवाई दौड़

2020-07-20 108 Dailymotion

प्रातपगढ़ में असलहा चेक के दौरान दारोगा की पिस्टल फंसी। वहीं पिस्टल धीरे-धीरे खोलने पर एडीजी नाराज हो गए हैं। एडीजी ने दारोगा को फटकारा और दौड़ लगवाई। दोनों हाथ ऊपर उठाकर दारोगा ने दौड़ लगाई। जिले के नोडल अफसर बनाये जाने के बाद ADG प्रेम प्रकाश ने मान्धाता थाने का निरीक्षण किया।