¡Sorpréndeme!

IPL 13 : आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने शुरू की UAE जाने की तैयारी

2020-07-19 20 Dailymotion

आईपीएल 2020 पर अंतिम फैसला लेने के लिए बीसीसीआई भले आईसीसी के T20 विश्व कप पर होने वाले फैसले का इंतजार कर रही हो, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने शायद अब यह पक्‍के तौर पर मान लिया है कि इस साल का आईपीएल अब संयुक्‍त अरब अमीरात में ही होगा. तो आज हम इसी की बात करेंगे कि टीमों ने यूएई जाने के लिए क्‍या क्‍या तैयारियां की हैं. टीमों के क्रू में कौन कौन जाएगा और सभी लोग भारत से यूएई तक कैसे पहुंचेंगे.
#ipl #cricket #ipl2020