नेपानगर के ताप्ती नदी नावघाट के बंद होने के बाद अब रेत माफियाओं ने ग्राम सिवल की नदी को अपना निशाना बनाया है। यहां पर कई दिनों से रेत का काला कारोबार चल रहा है। यहा दिन-रात नदी से रेत का अवैध खनन हो रहा है। कई दिनों से एसडीएम को सिवल गांव की नदी से रेत खनन होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार देर रात नेपानगर की लेडी सिंघम कहे जाने वाली एसडीएम विषा माधवानी ने नावघाट की तरह अब सिवल की नदी से हो रहे रेत के अवैध खनन पर अंकुष लगाना शुरू कर दिया हैं। बता दे कि बीती देर रात एसडीएम ने सिवल नदी पर राजस्व कर्मचारियों के साथ जाकर दबीष देकर तीन टेक्टरों को मौके से रेत का खनन एवं परिवहन करते हुए पाया गया, इसके बाद तीनों टेक्टरो को जप्त कर नेपानगर एसडीएम कार्यालय लाया गया जहां पटवारी द्वारा टेक्टर के ड्रायवर से पूछताछ कर पंचनामा बनाया गया। देर रात हुई इस कार्रवाई से नगर के रेत माफियाओं में हडकंप मंच गया। पकडे गए तीन टेक्टरों में से दो टेक्टर कांग्रेस नेताओं के बताए जा रहे है।