¡Sorpréndeme!

Watch- जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पीली टिड्डियों का हमला, नया दल बनाने के लिए प्रजनन कर जमीन में दे रही अंडे

2020-07-18 613 Dailymotion

जेके भाटी/जोधपुर. जोधपुर शहर के ग्रामीण इलाके आगोलाई व आस-पास के क्षेत्र उदयसर, पनीसर, गोकलनगर, बरडा नाडा, ढाँढणीया सांसन, जालमनगर सहित करीब दस किलोमीटर एरिया में पहुंचे पीली टिड्डियों के दल ने सैकड़ो हेक्टेयर में हमला बोलते हुए खरीफ की फसल व वनस्पति को चट कर लिया है। वे यहां प्रजनन करते हुए जमीन में अंडे देकर नया दल भी तैयार कर रही है।