¡Sorpréndeme!

24 साल के ले. आकाश चौधरी असम में शहीद, चीन बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान गिरे गहरे गड्ढे में

2020-07-18 12 Dailymotion

मेरठ। असम से सेना के लिए एक बुरी खबर उस समय आई जब 24 साल के लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी की पेट्रोलिंग के दौरान मृत्‍यु हो गई। ले. आकाश उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और उनका परिवार अलवालपुर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ले. चौधरी को बचाने के लिए सेना की तरफ से राहत कार्य शुरू किया गया था और उन्‍हें बचा भी लिया गया था। लेकिन अस्‍पताल में उन्‍होंने दम तोड़ दिया।