¡Sorpréndeme!

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

2020-07-18 470 Dailymotion

कानपुर नगर जिले के आरौल कस्बे के एक ज्वेलर्स के घर में लूटपाट करने के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने करिया गैंग के दो और लुटेरों को दबोचा है. बदमाशों के पास से 297 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 747 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 30 लाख के करीब सहित एक टाटा सफारी कार और दो तमंचे बरामद हुए . इससे पहले पुलिस इसी गैंग के तीन अन्य बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है