¡Sorpréndeme!

आगरा के थाना शमशाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

2020-07-18 25 Dailymotion

आगरा की विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के शमशाबाद के राजा खेड़ा मार्ग थानागड़ी तिराहे पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महिन्द्रा पिकअप गाड़ी से भारी संख्या में अवैध एल्कोहल के साथ कच्ची शराब तैयार करने वाली सामग्री बरामद की।। पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उनके मुखबिरों से सूचना मिली थी कि महिन्द्रा पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध एल्कोहल की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करने के लिए पहुंच गए चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। गाड़ी में करीब 1,000 लीटर एल्कोहल,ई,एन, ए, भरा हुआ था साथ ही 2350 ,नकली रैपर, 1100,नकली क्यू,आर,कोड, 1050,नकली देशी शराब के क्वार्टर, बरामद हुए ,पकड़े गए चालक ने अपना नाम राम अवतार पुत्र सियाराम निवासी देवदास पूरा थाना राजा खेडा जिला धौलपुर राजस्थान बताया है