¡Sorpréndeme!

पहली बार सामने आई सूरज की सबसे नजदीकी तस्वीरें, दिखाई दीं अनगिनत आग की लपटें, देखिए वीडियो

2020-07-17 251 Dailymotion

सूर्य हमेशा से ही रहस्य और आकर्षण का केंद्र रहा है। सूर्य के बारे में जानने की इच्छा हमेशा से रही है और वैज्ञानिक इस दिशा में काफी हद तक कामयाब भी हो रहे हैं। एक यूरोपीय और नासा के अंतरिक्ष यान ने सूरज की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें खींची हैं, जिससे हर जगह अनगिनत छोटे "कैम्पफायर" दिखाई दे रहे हैं। यानि हर जगह पर अनगिनत आग जलती दिख रही हैं। वैज्ञानिकों ने गुरुवार को केप ऑरनेवरल से फरवरी में लॉन्च किए गए सौर ऑर्बिटर द्वारा ली गई तस्वीरों को जारी किया है। ऑर्बिटर सूरज से लगभग 48 मिलियन मील (77 मिलियन किलोमीटर) दूर था यानि पृथ्वी और सूरज के बीच का लगभग आधा हिस्सा है, जब उसने पिछले महीने सूरज की हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें लीं।