¡Sorpréndeme!

पायलट पर गहलोत का खुला आरोप-'डिप्टी सीएम कर रहे थे सरकार गिराने की डील, मेरे पास सबूत'

2020-07-15 329 Dailymotion

rajasthan-cm-ashok-gehlot-s-allegations-on-sachin-pilot-for-horse-trading/
जयपुर। राजस्थान के सियासी घमासान में मुख्यमं​त्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। बुधवार को अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सरकार गिराने की कोशिश का बड़ा आरोप लगाकर उनकी राह और मुश्किल कर दी है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि हमारे तो पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद ही सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे। वे भाजपा से बात कर रहे थे, मेरे पास इसके सबूत हैं।