¡Sorpréndeme!

जिला कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की बड़ी कार्यवाही

2020-07-14 18 Dailymotion

हिस्ट्रीशीटर बदमाशों व आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। अब इस प्रकार के गुंडे बदमाश कानून के चुंगल से बच नहीं पाएंगे। सोमवार को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा 8 हिस्ट्रीशीटर बदमाशो पर रासुका की कार्यवाही की गई है। जिन लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है उनमें से तीन थाना चिमनगंज, दो थाना बड़नगर, दो थाना घटिया व एक थाना नानाखेड़ा क्षेत्र का अपराधी है। इन बदमाशों पर लगी रासुका- ओमप्रकाश जाटवा- निवासी साहेब खेड़ी, राहुल- निवासी बिलौटीपुरा, इमरान-उर्फ बिल्ला निवासी विराटनगर, सोहेब खान -निवासी गांधीनगर, लक्की परोचे- निवासी अन्नपूर्णा नगर, मुस्तफा -निवासी बड़नगर, लाल खां- निवासी बड़नगर, नागु सिंह -निवासी कोकलाखेड़ी।