¡Sorpréndeme!

कानपुर शूटआउट मामले में शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल

2020-07-14 311 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरु गांव में दो जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। अब घटना वाली रात का ऑडियो वायरल हो रहा है। कानपुर कांड में पकड़े गए शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल हो रहा हैं। ऑडियो में शशिकांत की पत्नी रिश्तेदार को फोन करके पूरी घटना के बारे में बता रही है। इस बीच मंगलवार को ही कानपुर पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहा पचास हजार के वांछित का इनामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया हैं। जिसकी निशानदेशी पर ए के-47 व इंसास रायफ़ल व कारतूस बरामद किया है। सुनें पूरा ऑडियो।