केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार लगातार लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपील कर रही है। बावजूद इसके दिल्ली में समय समय पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें सामने आ ही जाती है। ताजा मामले में दिल्ली के रिठाला विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें सामने आई। जहां आम आदमी पार्टी से स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल भी मौजूद रहे।