चीन को अमेरिका से नहीं बल्कि भारत से डर लगता है. अमेरिका ने चीन में ऐसी घेराबंदी कर दी है कि चीन छटपटा गया है. जिसे लेकर चीन की मीडिया लगातार चिल्ला रही है. लेकिन गलवान में जब चीनी सैनिक मारे गए तो इसे लेकर चीन की मीडिया ने अपनी जुबान तक नहीं खोली.