¡Sorpréndeme!

दबंगों ने उधार सामान न देने पर विकलांग व्यापारी को पीटा

2020-07-13 9 Dailymotion

*अभद्र भाषा का प्रयोग* उत्तर प्रदेश सरकार एक और दबंगों क्रिमिनलों पर रासुका लगानें संपति कुर्क करने और जेल भेजने व एनकाउंटर की बात कर रही है। तो वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में दबंगों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है। ताज़ा मामला शाहजहाँपुर के थाना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बमनुआ का है। जहाँ पर एक विकलांग को उधार सौदा न देना उस समय महंगा पड़ गया। जब विकलांग विश्व ज्ञानी पुत्र श्री अर्जुन लाल ने गांव के दबंग बबलू को उधार सामान देनें से मना कर दिया। जिससे नाराज़ दबंग बबलू ने विकलांग विश्व ज्ञानी को भद्दी 2 गालियां देकर जान से मार देनें की धमकी दी और फिर वह वहाँ से चला गया, लेकिन फिर उसके बाद अपने तीन भाइयों महेश मनीष उर्फ मुनक्के श्याम सिंह पुत्र कप्तान सिंह के साथ धमकी देते हुए दुकान में घुसकर विकलांग को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीटकर जान से मार देनें की धमकी देकर फरार हो गए। जहाँ पीड़ित ने डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकरीं दी। जिसके बाद पीड़ित ने थाना तिलहर जाकर उक्त घटना के संबंध में जानकरी व तहरीर देकर मुक़दमा पंजीकृत करने की अपील की। लेकिन दबंगों के खौफ़ और वर्चस्व के आगे अभी तक पीड़ित का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है।