¡Sorpréndeme!

Jawahar Kala Kendra को चाहिए डेपुटेशन पर कार्मिक, लेकिन 'आवेदन करना मना है'

2020-07-12 222 Dailymotion

कला, संस्कृति और कलाकारों को प्लेटफॉर्म देकर बढ़ावा देने वाले जवाहर कला केंद्र को डेपुटेशन पर 16 कार्मिक चाहिए। इसके लिए जेकेके ने कला व संस्कृति विभाग के पोर्टल अपनी वेबसाइट पर आवेदन के लिए पदों के विवरण सहित सभी जानकारी अपलोड कर रखी है। लेकिन आपको बता दे कि आपको आवेदन नहीं करना है। ये विज्ञप्ति कई महीनों से केंद्र की वेबसाइट के डाउनलोडस लिंक पर अपलोड है। इसके बावजूद केंद्र की वेबसाइट की सार—संभाल करने वाले अधिकारियों का ध्यान इस तरह नहीं ​गया। ऐसे में यह विज्ञप्ति आए दिन दूसरे विभाग के कार्मिकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।