¡Sorpréndeme!

राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर

2020-07-12 3 Dailymotion

बलरामपुर-बलरामपुर में राप्ती नदी और पहाडी नाले उफान पर है। नेपाल की पहाडियों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश का असर तराई क्षेत्र के मैदानी इलाको में साफ दिखाई पड रहे है। मैदानी इलाके में राप्ती नदी के और पहाडी नालो के तट पर बसे दर्जनों गाँव बाढ की चपेट में आ गये है। राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर बह रहा है। और इसका लगातार बढना जारी है। लगातार बढ रहै जलस्तर से निचले इलाके के लगभग 165 गाँव बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। दर्जनो गाँवो का सम्पर्क मार्ग बाढ के पानी में डूब गया है। बाढ का पानी सडको के उपर बहने से कई मुख्य मार्गो पर आवागमन भी ठप हो गया है।