¡Sorpréndeme!

उज्जैन: जमीन विवाद के चलते खाचरोद तहसील में महिला को मारी गोली

2020-07-12 6 Dailymotion

उज्जैन- जमीन विवाद के चलते खाचरोद तहसील में महिला को मारी गोली, महिला के भाई व पिता पर किया लट्ठ व पाइप से हमला, फरियादी ने बताए चार आरोपी के नाम, थाना खाचरोद का मामला, उज्जैन से 70 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील में जमीन विवाद के चलते एक महिला को गोली मारी गई है, साथ ही उसके पिता व भाई पर लट्ठ व पाईप से हमला किया गया है। महिला का नाम शमशाद बी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 47 वर्ष है। दरअसल उस्मान के नागदा रोड स्थित खेत पर चुन्नु लाला अपने साथियों के साथ पहुंचा जहां पर शमशाद बी एवं उसके पिता उस्मान और भाई यूसुफ के साथ पाइप व लट्ठ से मारपीट की गई एवं कट्टे से फायर किया गया। फायरिंग में शमशाद बी के पैर व हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद घायलों को पुलिस सिविल हॉस्पिटल खाचरोद लेकर आई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला शमशाद बी को गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया। शमशाद बी के पुत्र का कहना है कि गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से जमीन विवाद चल रहा है इस संबंध में पुलिस को भी अवगत करा दिया था। परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही करने के कारण यह घटना घटित हुई है।