¡Sorpréndeme!

कवला गांव के पास चंबल नदी क्षेत्र बना मिनी गोवा, पर्यटक भूले सोशल डिस्टेंसिंग

2020-07-11 19 Dailymotion

भानपुरा। भानपुरा से 8 किमी दूरी पर कंवला गावँ में चंबल नदी का एक एरिया जो अभी कुछ समय पहले से प्रचलन में आया है, जिसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इस जगह मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं, जहा किसी भी प्रकार का कोई सोशल डिस्टेंसिंग नही किया जा रहा है। प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए इस जगह पर्यटकों का आवागमन बंद करवाना चाहिए, अन्यथा कोरोना महामारी जैसी बीमारी इस गांव में फैल सकती है और आस पास के क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ सकते है।