यूथ एंड ट्रुथ (युवाओं जुडो सत्य से) अभियान के दौरान सद्गुरु ने दिल्ली के जे एन यु कॉलेज के छात्रों से बातचीत की। इसी बातचीत में एक प्रश्न उठा कि क्या छात्रों को राजनीति की बारीकियों को समझना चाहिए? क्या उन्हें राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए? क्या उन्हें किसी विचारधारा से जुड़ना चाहिए? सुनते हैं ये संवाद।
एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।