¡Sorpréndeme!

बलोचिस्तान में बलोचों को खत्म करने की साजिश कर रहे चीन-पाकिस्तान

2020-07-10 762 Dailymotion

पाकिस्तान ने सात दशक पहले बलोचिस्तान को धोखे से अपने नक्शे में शामिल कर लिया था. लेकिन बलोच लोगों को उनका अधिकार अभी भी नहीं मिला है. बलोचों को जुल्म और गरीबी के साए में ढकेल दिया गया है. पाकिस्तान अब बलोचिस्तान से बलोचों को खत्म करने की साजिश रच रहा है. इसी पर देखिए देश की बहस.