¡Sorpréndeme!

होंडा सिविक डीजल बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 20.74 लाख रुपये

2020-07-10 626 Dailymotion

होंडा कार्स ने भारत में सिविक डीजल बीएस6 को लॉन्च कर दिया है। होंडा सिविक को दसवें जनरेशन को बीएस6 पेट्रोल अवतार में मार्च 2020 में लॉन्च किया था, अब इसे डीजल अवतार में भी ला दिया गया है। होंडा सिविक डीजल बीएस6 को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें वीएक्स व जेडएक्स शामिल है। होंडा सिविक डीजल वीएक्स की कीमत 20.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तथा जेडएक्स की कीमत 22.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।