कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. विकास दुबे को उज्जैन से ला रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर के पास हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में पुलिस और विकास दुबे घायल हो गया. पुलिस इसे लेकर अस्पताल जा रही थी तभी इसने भागने की कोशिश की. इसी दौरान विकास ने पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश की. पुलिस ने विकास को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
#KanpurEncounter #VikasDubeyEncounter #VikasDubey