¡Sorpréndeme!

विकास दुबे के पकड़े जाने की पूरी कहानी महाकाल मंदिर के गार्ड लखनसिंह यादव की जुबानी, VIDEO

2020-07-09 1 Dailymotion

full-story-of-vikas-dubey-being-caught-by-lakhan-singh-yadav-guard-of-mahakal-temple-ujjain

उज्जैन। सुबह करीब 7 बजे का वक्त था। महाकाल मंदिर के पीछे वाले गेट से कोई अंदर आने की कोशिश कर रहा था। हमने कानपुर एनकाउंटर के आरोपी विकास दुबे की तस्वीर देख रखी थी। देखते ही उसे पहचान गए। विकास दुबे के महाकाल दर्शन करने से पहले उसे हमने सीसीटीवी कैमरे में देख लिखा। उस वक्त हम क्यूआरटी टीम में आठ सुरक्षाकर्मी थे।