¡Sorpréndeme!

Lakh Take ki baat: हवा में फैल रहा है कोरोना वायरस, घर से निकलने से पहले सावधान

2020-07-08 110 Dailymotion

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हवा से कोरोनावायरस फैलने की बात स्वीकार कर ली है। WHO की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने कहा कि हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। WHOने पहले कहा था कि यह संक्रमण नाक और मुंह से फैलता है। इसके अलावा, संक्रमित सतह को छूने से भी यह ट्रांसमिट होता है।